खुशखबरी: हिमाचल प्रदेश में दौड़ेंगी नई 50 छोटी इलेक्ट्रिक कैब
हिमाचल प्रदेश में अब eco friendly छोटे वाहन दौड़ेंगे। परिवहन निगम 50 छोटे इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने जा रहा है। ये जानकारी परिवहन मंत्री जीएस बाली ने दी। image source 8 सीटर ये छोटे वाहन शिमला, धर्मशाला समेत कई अन्य स्थानों पर दौड़ेंगे। शिमला में परिवहन निगम की बीओडी की बैठक में इसे हरी झंडी दे दी गई है। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बैठक के बाद इलेक्ट्रिक बसे खरीदने की घोषणा की। image source इन छोटे 50 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी डेढ़ माह में हो जाएगी। ये वाहन महिंद्रा एंड महिंद्रा से लिए जा रहे हैं। उन्होन कहा बाद में इन वाहनों का रोहतांग में भी ट्रायल किया जाएगा। परिवहन निगम ने निगम में करीब 1500 टीएमपीए को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि निगम में दो हजार टीएमपीए की कमी है और इस कमी…