प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को जनवरी माह 2017 से 4% महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा। प्रदेश सरकार अक्तूबर माह मे इसका भुगतान करेगी। सितंबर के वेतन में 4 फीसदी DA जुड़ कर आएगा और डीए का एरियर GPF में जमा होगा।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला के रामपुर में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में 4% DA देने का एलान किया।
दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला की खबर के अनुसार उन्होंने ने 3 साल पूरा कर चुके कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारीओ को नियमित करने की भी घोषणा की।
PTA शिक्षकों को CONTRACT पर लाने और कंप्यूटर शिक्षकों के Regular करने के लिए नीति बनाने का भी भरोसा दिया गया। उन्होंने रामपुर के पास ज्यूरी में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में लगभग 63 हजार युवाओं को नौकरी दी।
मुख्यमंत्री ने रामपुर पीजी कॉलेज मैदान में तिरंगा फहराया और परेड से सलामी ली। रोजगार मेलों के जरिए 31991 युवाओं रोजगार दिया गया। सरकारी क्षेत्र में लगभग 63,000 युवाओं को नौकरी दी गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मे कर्मचारी हित में निरंतर फैसले लिए जा रहे हैं। अनुबंध कर्मचारियों के वेतन ग्रेड पे में वृद्धि के साथ दैनिक वेतन भोगियों के वेतन को 150 रुपये से बढ़ाकर 210 रुपये किया गया।
News Source अमर उजाला
No responses yet