हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में जूनियर क्लर्कों के 70 पद निकले हैं इन 70 पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 1 से 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
बोर्ड से जारी शेड्यूल के अनुरूप भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होंगे। बोर्ड के माध्यम से होने वाली इस भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से हिमाचल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में जूनियर क्लर्क के 70 पद भरे जाएंगे।
जनरल कैटेगिरी के 25, एससी -11, एसटी -1 और के लिए ओबीसी -8
जनरल एक्स सर्विसमैन –5
एससी एक्स सर्विसमैन –2
एसटी एक्स सर्विसमैन –1,
एक्स सर्विसमैन ओबीसी– 2,
जनरल आईआरडीपी –6,
एससी आईआरडीपी –2,
एसटी आईआरडीपी –1
ओबीसी आईआरडीपी –2,
जनरल वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर –1,
जनरल दिव्यांग के –3
आवेदन करने के लिए आप
hpbose.org लॉग ऑन करें
No responses yet