हिमाचल प्रदेश विश्व प्रसिद्ध है अपनी खूबसूरती के लिए और इस बार प्रदेश के पर्यटन नगरो में 1 जुलाई से 14 सितंबर तक चयनित होटलों में घूमने आए सभी पर्यटको के लिए 20% से 40% की छूट मिलेगी|
मॉनसून पैकेज के तहत यह छूट 1 जुलाई से 14 सितंबर तक रहेगी | इस वर्ष समर सीजन में काफी संख्या में पर्यटको ने हिमाचल प्रदेश की यात्रा की और यहां की खूबसूरत वादियों में घूमने का लुफ्त उठाया है| मानसून सीजन के दौरान पर्यटक को रिझाने के लिए अब सरकार के द्वारा मानसून पैकेज जारी किया गया है |
Image source
चम्बा में लगने वाले मिंजर मेले के अवसर पर 23 से 31 जुलाई तक “होटल इरावती” और “होटल चंपक” (चंबा) में छूट प्रदान नहीं की जाएगी | उधर विंटर सीजन के पैकेज के तहत यह छूट 16 नवंबर से 31 मार्च 2018 तक जारी रहेगी |
इन होटल में मिलेगी 40% प्रतिशत तक की छूट:
गोल्फ गलेड नालदेहरा, द बाधल, दाड़लाघाट ,चाशल रोहड़ू, दी ऊहल, हिडिंबा काटेजिस मनाली, दि सिलवर मून कुल्लू |
आईये और हिमाचल की शान बढ़ाएं और इन स्कीमों का लुफ्त उठाएं |
No responses yet