Image source
हिमाचल प्रदेश में लम्बे इन्तजार के बाद इलेक्ट्रिक बस पहुंच गयी है | हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम ने 50 बड़ी बसे और 75 छोटी बसे खरीदने का निर्णय लिया है, जिनमे पहले 26 बसों के लिए आर्डर जारी किया गया है|
बसों की कीमत 1 करोड़ 91 लाख के करीब बताई जा रही है|इलेक्ट्रिक बसों को लेकर मनाली, रोहतांग, शिमला,परवाणु और लोकल शिमला और बद्दी में ट्रायल किया गया है, जो की सफल रहा है |फिलहाल मामला न्यायालय में होने के कारण निर्णय आने के बाद ही आप इन सभी बसों में सफ़र का आनंद उठा सकेंगे|
आप हमें अपनी राय बता सकते है की आप इन इलेक्ट्रिक बसों के बारे में क्या सोचते हैं|इस खबर को शेयर भी करें।
Facebook Comments
No responses yet