हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ

हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। देवभूमि का अर्थ है देवों की भूमि। यह इसलिए कहा जाता है क्योंकि हिमाचल में बहुत ही विश्वविख्यात मंदिर तथा मठ है जिनका अपना ही एक इतिहास है। तो आइए जानते हैं “हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ” के बारे में

कुल्लू

1)रघुनाथ मंदिर  

यह सुल्तानपुर, कुल्लू जिले में स्थित है यह मंदिर मनु देवता को समर्पित है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

2) जामलू मंदिर

यह मंदिर जामलू देवता को समर्पित है। मंदिर कुल्लू जिले के मलाना गांव में स्थित है ।जामलू देवता जमदिग्न ऋषि को कहा जाता है।



3) बिजली महादेव मंदिर

यह मंदिर कुल्लू से 14 किलोमीटर दूर ब्यास नदी के तट के किनारे स्थित है यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

4) हिडिंबा देवी मंदिर

इस मंदिर का निर्माण 1553ई. मैं राजा बहादुर सिंह ने करवाया था। जय मंदिर भीम की पत्नी हिडिंबा देवी को समर्पित है।यह मंदिर मनाली के डूंगरी के जंगलों में स्थित है मई के महीने में यहां पर डूंगरी का मेला लगता है।


Image Source



यह भी पढ़े  कांगड़ा जिले के इतिहास तथा वर्तमान पर एक नजर

शिमला

1)हाटकोटी मंदिर

यह मंदिर मंदिर हाटकोटी माता को समर्पित है। यहां महिषासुर Mardaani की अष्टधातु की अष्टभुजा की बनी प्रतिमा स्थापित है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

2) सूर्य मंदिर

यह मंदिर शिमला के नीरथ जगह पर स्थित है इस मंदिर को हिमाचल का सूर्य मंदिर भी कहा जाता है। यह मंदिर सूर्य देव को समर्पित है।

3) भीमाकाली मंदिर

यह मंदिर सराहन में स्थित है। सराहन को प्राचीन काल में शोनितपुर कहा जाता था।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

4) जाखू मंदिर

यह मंदिर शिमला के जाखू मे स्थित है। यह मंदिर
भगवान हनुमान को समर्पित है। यहां भगवान हनुमान की बहुत बड़ी प्रतिमा स्थापित है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

सिरमौर

1)जगन्नाथ मंदिर

यह मंदिर सिरमौर जिले में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 1681ई. मैं राजा बुुद्ध प्रकाश ने करवाया था।

2) शिरगुल मंदिर

यह मंदिर देवता शिरगुल को समर्पित है। यह मंदिर चूड़धार पर्वत पर स्थित है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

3) रेणुका मंदिर

यह मंदिर सिरमौर जिला के रेणुका में स्थित है। यह मंदिर भगवान परशुराम की माता रेणुका को समर्पित है। यहां पर हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील है जो ऊपर से देखने पर एक स्त्री की तरह प्रतीत होती है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

4) त्रिलोकपुर मंदिर

इस मंदिर का निर्माण दीप प्रकाश ने 1573ई. मे करवाया था। यह मंदिर माता बाला सुंदरी को समर्पित है जिन्हें 84 घंटियों वाली देवी कहते है।

 

 

हमीरपुर

1)बाबा बालक नाथ मंदिर

यह मंदिर दियोटसिद्ध हमीरपुर में स्थित है। यह मंदिर बाबा बालक नाथ को समर्पित है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

2) गौरी शंकर मंदिर

यह मंदिर सुजानपुर टिहरा में स्थित है।
इस मंदिर को संसार चंद ने बनवाया था।

3) नर्मदेश्वर मंदिर

यह सुजानपुर टीहरा में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण संसार चंद ने करवाया था ।यह मंदिर शिव भगवान भगवान को समर्पित है।

बिलासपुर

1)नैना देवी मंदिर

यह मंदिर बिलासपुर जिला में स्थित है। मान्यता है कि यहां पर सती के नैन गिरे थे इसी कारण इस मंदिर का नाम नैनादेवी पड़ा। राजा वीर चंद्र द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

सोलन

शूलिनी मंदिर

यह मंदिर सोलन जिला मैं स्थित है शूलिनी माता के नाम पर ही सोलन शहर का नाम रखा गया ।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

लाहौल-स्पीति

1)त्रिलोकीनाथ मंदिर

यह मंदिर लाहौल-स्पीति के उदयपुर में है। यहां पर हिंदू और बौद्ध दोनों धर्म के लोग पूजा करते हैं। यहां पर अवलोकितेश्वर की मूर्ति स्थापित है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source



2) मृकुला देवी मंदिर

यह मंदिर भी लाहौल-स्पीति के उदयपुर में है। इस मंदिर का निर्माण अजय वर्मन द्वारा करवाया गया था।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

 यह भी पढ़े।  खुशखबरी: प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस ने पूरा किया अपना पहला कमर्शियल रन। पढ़ें पूरी  

मंडी

1)पराशर मंदिर

क्या मंदिर मंडी जिले में स्थित है इस मंदिर का निर्माण 1346ई . में राजा बाणसेन ने करवाया था।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ

Image Source

2) मगरू महादेव मंदिर

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

3) भूतनाथ मंदिर

यह मंदिर राजा अजबरसेन ने 1527ई. बनवाया था। यह मंदिर अर्धनारीश्वर को समर्पित है।


Image Source

कांगड़ा



1) ज्वालामुखी मंदिर

यह कांगड़ा के जिला के ज्वालामुखी मे स्थित है। मान्यता है कि ज्वालामुखी में सती के जीभ गिरी थी। 1813ई. मैं महाराजा रणजीत सिंह ने यहां पर स्वर्ण जल का गुंबद बनवाया था।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

2)बैजनाथ मंदिर

यह मंदिर कांगड़ा जिला के बैजनाथ में स्थित है।
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। राजा संसार चंद ने अपने शासनकाल में इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

3) बृजेश्वरी देवी मंदिर

मान्यता है कि यहां देवी के वक्ष गिरे थे। इस मंदिर को महमूद गजनबी ने तोड़ा था जिसे बाद में बनवा लिया गया था।

चंबा

1) मणिमहेश मंदिर

यह मंदिर शिव भगवान का समर्पित है। इस मंदिर को मेरु वर्मन के समय में बनवाया गया था।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

2) हरि राय मंदिर

यह मंदिर विष्णु की चतुर्मुखी प्रतिमा के लिए प्रख्यात है। 11 वीं सदी में यह मंदिर लक्ष्मण वर्मन द्वारा बनवाया गया था ।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

3) लक्ष्मी नारायण मंदिर
यह 6 मंदिरों का समूह है। इस मंदिर का निर्माण साहिल वर्मन द्वारा करवाया गया था। यह मंदिर चंबा जिले में स्थित है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ
Image Source

आइए जानते हैं हिमाचल के प्रमुख मठों के बारे में



1) बोन(Bon) मठ

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ

यह मठ सोलन जिला में स्थित है। यह विश्व का दूसरा सबसे पुराना मठ है जिसे 1405 में बनवाया गया था।

2) ताबो मठ

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ

यह विश्व का सबसे पुराना मठ है जिसका निर्माण 996ई. मे हुआ था। इस मठ को हिमाचल प्रदेश का अजंता भी कहते है।

3) की मठ

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के प्रसिद्ध मंदिर तथा मठ

यह मठ समुद्र तल से 4166 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह हिमाचल की स्पिति मे स्थित है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच शेयर किजिए।

Facebook Comments

No responses yet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *