हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग की ALLIED सर्विस परीक्षा में मंडी की शिवाली ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। शिवानी ने पहली बार अलाइड परीक्षा दी थी। शिवाली को तहसील कल्याण अधिकारी का पद मिला। शिवाली ने अमर उजाला अखबार को बताया कि उन्होंने अलाइड सर्विस की परीक्षा के कोचिंग नहीं सिर्फ सेल्फ स्टडी से यह सफलता हासिल कि है।
उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य एचएएस और आईएएस की परीक्षा है। इसके लिए उन्होंने मेहनत अभी शुरु कर दी हैं। शिवाली ने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे किसी भी परीक्षा की तैयार कर रहे हैं तो सेल्फ स्टडी को महत्व दें।
शिवाली की पढ़ाई SBM महाजन बाजार स्कूल मंडी से हुई है। उसके बाद दसवीं डीएवी मौहल (कुल्लू) से की। जमा दो डीएवी स्कूल खलियार से की। बीएससी डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ और Msc पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से की है।
हमें शिवाली की इस उपलब्धि पर गर्व है तथा हम उम्मीद करते है कि उनकी यह उपलब्धि काफी सारे युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहेगी।
Image and Content Source: Amar Ujala
No responses yet