सार्वजनिक मंच पर हिमाचल विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुके मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को लेकर हिमाचल के कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने बड़ा बयान दिया है।
दैनिक अखबार अमर उजाला की खबर के अनुसार शुक्रवार को कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस प्रभारी शिंदे ने एलान किया कि वीरभद्र सिंह चुनाव जरूर लड़ेंगे।
ऐसे में ये अटकलें तेज हो गई है कि क्या सीएम वीरभद्र सिंह चुनाव लड़ेंगे या अपनी बात पर टिके रहेंगे। हालांकि जब सीएम ने चुनाव न लड़ने का एलान किया था तब उन्होंने ये भी कहा था कि यदि हाईकमान दबाव डालेगी तो वे चुनाव लड़ सकते हैं।
शिंदे के इस बयान के बाद सवाल ये भी है कि क्या CM शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी विधानसभा क्षेत्र से। क्योंकि इस बार वीरभद्र सिंह के पुत्र और युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह को भी चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी है।
News Sources अमर उजाला
No responses yet