13वी विधानसभा चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस चुनाव में करीब 50 लाख मतदाताओं में से 37 लाख मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। जो कि लगभग 75% रहा। इस चुनाव में 337 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाइए। कुछ मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे के बाद भी मतदाताओं की कतारें देखने को मिली। वहीं कुछ जगहो पर ईवीएम में गड़बडी के कुछ मामले सामने आए।
जानिए हर जिले में कितना प्रतिशत मतदान हुआ:
सिरमौर जिला में प्रदेश में सबसे अधिक 82% मतदान हुआ।
सोलन में 77.4%
ऊना 76%
कुल्लू 77.%
किन्नौर 75%
बिलासपुर 75%
चंबा 74%
मंडी 75%
शिमला 72.5%
लाहौल स्पीति 73.4%
कांगड़ा 72%
हमीरपुर 69.50%
लगाता समाचार पाने के लिए हमारे facebook group onehimachal से जुड़िए ।
जनता का चुनाव में इतना बढ़-चढ़कर भाग लेना एक जागरूक समाज की निशानी है। लोगों को यह भली-भांति पता है कि उनके मत का कितना महत्व है। अब देखना होगा कि जनता ने इस बार क्या निर्णय लिया है।
न्यूज़ सोर्स – Punjab kesri
लगाता समाचार पाने के लिए हमारे facebook page onehimachal से जुड़िए ।
No responses yet