भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाली रैली केे एक दिन पहले आवेदकों के लिए बुरी खबर। दरअसल भर्ती टाल दिया गया है|
शिमला के जुन्गा के सरकारी स्कूल में 10 से 19 जुलाई तक होने वाली भर्ती रैली को स्थगित कर अब इसे सितंबर महीने में आयोजित किया जाएगा।
Image Source
सेना मुख्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल वीएस सांखला ने इसकी जानकारी दी कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यह कदम उठाया गया है।
इसलिए अब भर्ती सितंबर में होगी। और कहा कि सितंबर के लिए निर्धारित तिथियों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपनी रजिस्टर्ड ई-मेल व भारतीय सेना की वेबसाइट पर सितंबर मास में होने वाली भर्ती रैली की तिथियां देख लें।
आप बाकी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2652804 पर संपर्क कर सकते है।
No responses yet