Image Source Tumuskura
शिमला सर्दियों का सीजन शुरू होते ही बर्फबारी को देखने शिमला आने वाले पर्यटकों का तांता लग जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे न पर्यटकों को खास तोफा दिया है। उत्तर रेलवेे अब पर्यटकों के लिए 2 नई ट्रेनें चलाएगा। इस खबर की पुष्टि उत्तर रेलवे के सोलन रेलवे स्टेशन मास्टर कमलेश चंद्र ने की है। स्टेशन मास्टर कमलेश चंद्र ने बताया कि यह 2 विशेष ट्रेन दिसंबर और जनवरी माह के बीच चलेगी। उन्होंने कहा कि करीब 15 दिसंबर से दोनों ट्रेनें सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगी।
हॉलीडे स्पेशल नाम से चलने वाली इन ट्रेनों क चलनेे के बाद शिमला -कालका रेलवे ट्रेक पर चलने वाली रेल गाड़ियों की संख्या 6 बढ़कर 8 हो जाएगी। जैसे ही रेलगाड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, वैसे वैसे इनके आवागमन के समय में भी बदलाव किए जाएंगे।
गौरतलब है कि इस समय कालका शिमला रेलवे रूट पर कुल 6 ट्रेनें चल रही हैं । इनमे से 15 सीटर रेल कार का किराया 310 रुपए है
15 सीटर रेल कार किराया 310₹
और इन रेल कार में और रेल गाड़ियों के मुकाबले शिमला पहुंचने के लिए सबसे कम समय लगता है।
कालका शिमला के बीच 6 घंटे का सफर का लुफ्त लेते है पर्यटक
हर साल हेरिटेज शिमला-कालका रेलमार्ग में करीब 6 घंटे के सफर का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक चंडीगढ़ दिल्ली पंजाब हरियाणा की और से शिमला पहुंचते हैं। यह सभी गाड़ियां रूटीन में चल रही हैं।
कालका-शिमला एक्सप्रेस किराया-50₹
हिमालयन क्वीन किराया-270₹
शिवालिक एक्सप्रेस किराया [शिमला के लिए]525₹ शिमला से कालका तक के लिए 600₹(ब्रेकफास्ट)
कालका से शिमला के लिए सुबह 4:30 बजे के बाद से रेल सुविधा उपलब्ध है,
और शिमला से शाम 6:00 बजे आखिरी रेल कालका के लिए निकलती है।
News Source Punjabkesri
No responses yet