रोहतांग दर्रे में बुधवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई, इस बर्फबारी के साथ ही अगले साल तक गाड़ियों के आने जाने के लिए रोहतांग दर्रा बंद कर दिया गया।
पैदल यात्री और गुजरने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुरक्षा के मध्यनजर रखते हुए यहां दो बचाव चौकियां भी बना दी गई हैं। इन बचाव चौकियों में पुलिस और अन्य दस्तों के 9-9 कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।
लगाता समाचार पाने के लिए हमारे facebook group onehimachal से जुड़िए ।
Image Source @sinhasougata
यह भी पढ़े। खुशखबरी: प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस ने पूरा किया अपना पहला कमर्शियल रन। जानिए किराया रूट
हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी का असर निचले मैदानी इलाकों में बुधवार से ही दिखना शुरू हो गया।
Image Source:- @no_watermarks
पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं से कोहरा के बादल कुछ कम हुए है। मौसम विभाग का कहना है कि सर्द हवाओं की वजह से अब तापमान और गिरेगा और पूरा रीजन सर्दी की चपेट में जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज और आर्टिकल्स पाने के लिए हमारा Facebook page Onehimachal like करें।
चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 12.7 C° रहा,
शुक्रवार को 10 C°तक पहुंचने के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस अभी तक पहाड़ों पर सक्रिय था, जिससे उपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई। मैदानों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं के कारण निचले इलाके चंडीगढ़ को स्मोग व कोहरे से मुक्ति जरूर मिलेगी,इसका असर बुधवार से ही देखने को मिलना शुरू हो गया।
News Source dainikbhaskar
यह भी पढ़े। आंकड़ों के अनुसार इस बार कांटे की टक्कर होने के आसार हैं। कौन बनेगा हिमाचल का मुख्यमंत्री ?
No responses yet