खराब मौसम के कारण भुंतर-चंडीगढ़ उड़ान दो महीने रहेगी बंद। पढ़िए पूरी ख़बर..

भुंतर-चंडीगढ़ उड़ान

Image Source

भुंतर और चंडीगढ़ के बीच चलने वाली एयर इंडिया की हवाई सेवा दो माह के लिए बंद रहेगी। यह फैसला एयर इंडिया ने कोहरे और मौसम की वजह से  लिया है। भुंतर एयरपोर्ट में एयर इंडिया स्टेशन मैनेजर दिनेश भारद्वाज ने बताया कि मौसम ठीक होने पर सेवा सुचारू रूप से बहाल की जाएगी। एयर इंडिया मैनेजर ने बताया कि दो दिसंबर से 31 जनवरी तक के बीच हम कोई भी टिकट नहीं बेचेंगे।

भुंतर-चंडीगढ़ उड़ान

Image Source

खराब मौसम के कारण दो महीने विमान सेवा बंद

भुंतर से दिल्ली के लिए चलने वाली  एयर इंडिया की उड़ान सेवा जारी रहेगी। गौरतलब है कि पहले दिल्ली से कुल्लू  विमान सेवा दी जाती थी और उसके बाद कुल्लू से चंडीगढ़ के लिए यह विमान सेवा दी जाती थी।


भुंतर-चंडीगढ़ उड़ान

Image Source

यह भी पढ़े किन्नौर में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर सड़क बनाकर भारत देगा चीन को टक्कर..

एयर इंडिया के 70 सीटर वाले विमान कि सेवा इन दिनों मौसम पर निर्भर है। हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन तक भारी बारिश रहने का अनुमान है,और खराब मौसम को देखते हुए एयर इंडिया ने यह फैसला लिया है।

भुंतर-चंडीगढ़ उड़ान

Image Source

विमान टेकऑफ़ करने में हो रही है परेशानी

चंडीगढ़ में अधिक कोहरा होने के कारण विमान को टेकऑफ़ करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भुंतर-चंडीगढ़ उड़ान

Image Source

पांच अक्टूबर को यह विमान सेवा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिंहा ने शुरु की थी।

News Source Jagran

ताज़ा न्यूज और आर्टिकल्स पाने के लिए हमारे facebook page onehimachal से जुड़िए ।

Facebook Comments

No responses yet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *