भुंतर और चंडीगढ़ के बीच चलने वाली एयर इंडिया की हवाई सेवा दो माह के लिए बंद रहेगी। यह फैसला एयर इंडिया ने कोहरे और मौसम की वजह से लिया है। भुंतर एयरपोर्ट में एयर इंडिया स्टेशन मैनेजर दिनेश भारद्वाज ने बताया कि मौसम ठीक होने पर सेवा सुचारू रूप से बहाल की जाएगी। एयर इंडिया मैनेजर ने बताया कि दो दिसंबर से 31 जनवरी तक के बीच हम कोई भी टिकट नहीं बेचेंगे।
खराब मौसम के कारण दो महीने विमान सेवा बंद
भुंतर से दिल्ली के लिए चलने वाली एयर इंडिया की उड़ान सेवा जारी रहेगी। गौरतलब है कि पहले दिल्ली से कुल्लू विमान सेवा दी जाती थी और उसके बाद कुल्लू से चंडीगढ़ के लिए यह विमान सेवा दी जाती थी।
यह भी पढ़े किन्नौर में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर सड़क बनाकर भारत देगा चीन को टक्कर..
एयर इंडिया के 70 सीटर वाले विमान कि सेवा इन दिनों मौसम पर निर्भर है। हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन तक भारी बारिश रहने का अनुमान है,और खराब मौसम को देखते हुए एयर इंडिया ने यह फैसला लिया है।
विमान टेकऑफ़ करने में हो रही है परेशानी
चंडीगढ़ में अधिक कोहरा होने के कारण विमान को टेकऑफ़ करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पांच अक्टूबर को यह विमान सेवा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिंहा ने शुरु की थी।
News Source Jagran
ताज़ा न्यूज और आर्टिकल्स पाने के लिए हमारे facebook page onehimachal से जुड़िए ।
No responses yet