एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने 13 नवंबर को अपना पहला कमर्शियल रन मनाली से रोहतांग तक तय किया। हालांकि अक्टूबर में कुल्लू दशहरा से पहले ही जी. एस. बाली द्वारा इस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई थी।

Source: FB Page: Himachal Parivahan: HRTC
यह कदम वातावरण में पेट्रोल तथा डीजल के धूएं की मात्रा में कमी लाने के लिए किया गया है। इन बसों के संचालन से उन लोगों को भी राहत मिलेगी जिन्हें अपनी गाड़ियों को रोहतांग ले जाने के लिए परमिट लेना पड़ता था।

Source: FB Page: Himachal Parivahan: HRTC
बाली जी ने कहा कि एचआरटीसी आने वाले दिनों में कुल्लू में 10 वाहन मुहैया कराएगी तथा उसके बाद यह सेवा दूसरे क्षेत्रों में भी शुरू होगी।उन्होंने कुल्लू में 30 करोड़ से बनने वाले नये बस अड्डे की नींव भी रखी।

Source: FB Page: Himachal Parivahan: HRTC
लगातार समाचार पाने के लिए हमारे facebook group onehimachal से जुड़िए ।
हिमाचल प्रदेश की सरकारी ऑपरेटर एचआरटीसी अब पहाड़ी राज्यो में प्रथम है जिसके पास इलेक्ट्रिक बस है और इसी तरह हिमाचल प्रदेश भारत का पहला राज्य है जो इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन कर रहा है। यह बसे गोल्डस्टोन कंपनी द्वारा निर्मित की गई है। इन बसों का निर्माण हैदराबाद सयंत्र में BYD टेक्नोलॉजी के साथ किया गया है। बसो के 1 लाख किलोमीटर के सफर तय करने के बाद कंपनी इनकी सर्विस खुद करेगी। इनके कल पुर्जे भी कंपनी ही उपलब्ध कराएगी।

Source: FB Page: Himachal Parivahan: HRTC
पहाड़ी रास्तों तथा ढलानो पर भी बस काफी मजबूती के साथ अच्छी पिकअप दे रही है।कुल मिला कर इसमें सफर करना काफी आराम दायक है। चार इलेक्ट्रिक बसे इस हफ्ते तक एचआरटीसी कुल्लू डिपो के बेड़े में पहुंच जाएगी। जल्द ही ये बसे मंडी – कुल्ल रूट और कुल्लू – मनाली रूट पर चलनी शुरू हो जायेगी।
यह भी पढे। रिकॉर्ड मतदान के कारण कांटे की टक्कर होने की है संभावनाएं। ये आंकड़े हैं उसका प्रमाण..
बस की समय-सारणी
मनाली से रोहतांग सुबह 8 बजे तथा वापसी रोहतांग से मनाली (दो घंटे के अंतराल में)।
किराया: 600 ₹

Source: FB Page: Himachal Parivahan: HRTC
लगातार समाचार पाने के लिए हमारे Facebook page Onehimachal like करें।
हमें खुशी है कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर इलेक्ट्रिक बसें चलने लगी है। हिमाचल प्रदेश की सुंदरता में कोई दाग ना लगे इसलिए ऐसे कदम उठाने जरूरी है। आपकी इस पर क्या राय है, कामेंट करके साझा करें।
onehimachal.com पर विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करे
email:- connect@onehimachal.com
No responses yet