(दिल्ली) सरकार ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 5वी व 8वी कक्षा की परीक्षाओं को बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सरकार जल्द ही एक विधेयक लेकर आएगी।
मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में कहा सरकार ने शिक्षा शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए इस अभियान को शुरु किया है। अभी तक देश में पहली से आठवीं कक्षा में फेल नहीं करने की नीति चलती आ रही थी।
हालांकि 24 राज्यों ने पांचवीं और आठवीं कक्षा के बोर्ड के द्वारा कराने की मांग की है। इसके द्वारा छात्रों का समय पर आकलन हो सकेगा और उन पर ध्यान अधिक दिया जाएगा।
हमारा मानना यह है कि बोर्ड को लागू करने से शिक्षा गुणवत्ता में काफी सुधार होगा तथा प्रार्दशिता भी आएगी।
Facebook Comments
No responses yet