हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाली भुनेश्वरी ने मीडिया को बताया वह सोलन के लॉरेंस स्कूल सनावर से शिक्षा ग्रहण कर रही है। सनावर स्कूल में इस अभियान के लिए 8 छात्र चयनित हुए । नासा के लिए चयनित इस टीम के नेतृत्व का जिम्मा भी भुवनेश्वरी को दिया गया। भुनेश्वरी ने इस अभियान की सफलता के लिए अपने माता पिता और अध्यापकों का धन्यवाद किया । भुनेश्वरी ने बताया नासा अभियान में शामिल होने के लिए उसकी प्रेरणा स्त्रोत कल्पना चावला से मिली।
भुनेश्वरी ने कहा कि नासा में आरलैंडो मे वेदर बैलून लांच किया गया था। जो मौसम के बारे में सटीक भविष्यवाणी करता है ।
इस उपलब्धि के लिए भुनेश्वरी और उसकी टीम को 26 जून को अमेरिका जाना है और नासा ने कहा कि वह एक साल तक कभी भी विजिट पर आ सकते हैं और 10 वर्षों के लिए मल्टीपरपज वीजा भी दिया गया है।
हमें भुनेश्वरी इस उपलब्धि पर गर्व है। आप सभी इस उपलब्धि पर भुनेश्वरी को बधाई दीजिए।
स्त्रोत:- पंजाब केसरी
No responses yet