अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस साल फिर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।बीसीसीआई द्वारा घरेलू श्रृंखलाओं के कार्यक्रम में धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भारत-श्रीलंका के बीच वन-डे सीरीज के पहले मैच की मेजबानी का मौका मिला है।
खास बात यह है कि दिसंबर की ठंड में धर्मशाला की तेज पिच पर टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी और श्रीलंकाई चीतों के बीच भिड़ंत का रोमांच पूरे उत्तर भारत के क्रिकेट प्रेमियों को धर्मशाला की ओर खींचेगा। 10 दिसंबर को वीकेंड पर रविवार के दिन यह मैच खेला जाएगा। कोतवाली व्यापार मंडल प्रधान अजिंद्र चकवाल ने कहा कि इस मैच से निश्चित तौर पर धर्मशाला का पर्यटन कारोबार भी चमकेगा। काफी समय बाद एचपीसीए स्टेडियम को इस मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है। इस मौके से यहां धर्मशाला के होटल व्यावसासियों और कारोबारियों का रोजगार फूलेगा।
इस मैच के लिए एचपीसीए पूरी तरह तैयारी कर ली है। एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि दिसंबर में श्रीलंका-भारत वन-डे मैच के लिए एचपीसीए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले भी एचपीसीए कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुका है।
Source: Punjab Kesari
No responses yet