हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से उपरी इलाकों में
लगातार बर्फबारी जारी है। लगातार बर्फबारी से रोहतांग दर्रा करीब तीन फीट तक बर्फ से ढक चुका है। यह इलाका अगले 6 महीनों तक दुनिया से बिल्कुल कत चुका है।
Image Source sinhasougata
ऊपरी इलाकों में जहां बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौरी जारी है। प्रदेश के उपरी इलाकों में सुबह से ही फाहे गिरे, वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर चलता रहा।
यह भी पढ़े लाहौल-स्पीति जिले के बारे में वो 21 facts जो शायद आप नहीं जानते होंगे।
Representative Image Source
कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश से जहां प्रदेश में काफी पारा गिरा है।
लेकिन अधिकतर इलाकों में दिन के बाद धूप ने दस्तक दे दी और मौसम साफ हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार कोे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़े। किन्नौर जिले के बारे में 22 फैक्ट्स जो शायद आपको नहीं पता होगे।
शिमला में शनिवार को सुबह से ही हलकी हल्की बारिश की फूआरे पड़ती रही।
Image Souce Tumuskura
मौसम विभाग का कहना है कि 24 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा।
शुक्रवार से शुरू हुई बर्फबारी शनिवार दिन तक जारी रही नारकंडा और कुफरी और आसपास के उपरी इलाकों में थोड़ी बहुत बर्फबारी हुई।
कुछ दिनों लाहौल स्पीति में हो रही भारी बर्फबारी से जहां
वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है और किन्नौर जिला भी 6 महीने के लिए दुनिया से कट चुका है।
लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण इन जिलों के कई क्षेत्रों में बिजली गुल है। कुछ इलाकों में संचार सेवा भी ठप्प है।
News Source Amarujala
ताज़ा न्यूज और आर्टिकल्स पाने के लिए हमारे facebook page onehimachal से जुड़िए
contact for adverising
email us connect@onehimachal.com
No responses yet