केसीसी बैंक क्लर्क की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। कई केंद्रों पर इस परीक्षा को दोबारा करने का फैसला लिया गया है।
जिला मंडी के वल्लभ कॉलेज में केसीसी बैंक क्लर्क की परीक्षा देने पहुंचें अभ्यर्थियों को प्रश्रपत्रों न मिलने के कारण बिना परीक्षा दिए ही लौटना पड़ा। परीक्षा न दे पाने पर अभ्यर्थी भड़क गए। अभ्यर्थियों की भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा।
विद्यार्थियों ने केसीसी बैंक क्लर्क की परीक्षा को केंसल करने की मांग की है। अभ्यर्थियों कहना है कि यह परीक्षा बोर्ड से न करवाकर आईबीपीएस अथवा एचपीपीसी के तहत ली जानी चाहिए।
Facebook Comments
No responses yet